The expenditure department issued a circular on Friday to curb government spending amid the economic crisis arising out of the corono virus epidemic. A day after this, the Center made clear on Saturday that in the current situation there cannot be recruitment or reduction in government jobs. Explain that this explanation has come after a few hours of Congress leader Rahul Gandhi's tweet.
कोरोनो वायरस महामारी से उपजे आर्थिक संकट के बीच व्यय विभाग ने सरकारी खर्च पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया. इसके एक दिन बाद केंद्र ने शनिवार को स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती या इनमें कटौती नहीं हो सकती है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के कुछ घंटों के बाद ये स्पष्टीकरण आया है.
#GovernmentJobs #ModiGovernment